Suicide after Mass Murder: Sad end for the doctor family...! After slitting the throats of 4 members, he also hanged himself.Suicide after Mass Murder
Spread the love

नोएडा, 14 दिसम्बर| GF Provoked BF Commit Suicide : नोएडा के सेक्टर 73 से एक दुखद घटना सामने आई है| जहां 27 साल के इंजीनियर मयंक चंदेल (शाहजहांपुर) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है| वह 4 साल से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था| मयंक को काफी प्रयासों के बाद भी नौकरी नहीं मिलने क वजह से घर का खर्च लड़की ही उठाती थी| काम ना करना ही मयंक की मौत की वजह बन गई|

मयंक ने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘लिव इन में रह रही युवती उसे टोका टाकी करती थी| कहती थी कि घर बैठे खाते हो| इसलिए वह थक हारकर जीवन खत्म कर रहा (GF Provoked BF Commit Suicide)है|

पार्टनर से इस तरह की बातें सुनकर मयंक मानसिक रूप से टूट गया था| आखिर में उसने थक-हारकर अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया और फांसी के फंदे पर झूल (GF Provoked BF Commit Suicide)गया| फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है|