जालौन, 30 मार्च| GF Takes Cunning Step : उत्तर प्रदेश के जालौन में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। लड़का-लड़की की मौत के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। मामला जालौन के डकोर थाना क्षेत्र का है। यहां के एर गांव में शादी के बाद मायके लौटी युवती ने प्रेमी के घर जाकर जहर खा लिया, जिससे देख युवक ने भी जहर खा लिया।
इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान प्रेमिका ने दम तोड़ दिया, जबकि युवक की हालत खराब होने पर कानपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी भी दम तोड़ दिया
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मामले की जांच करते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
दो दिन पहले मायके आई थी युवती
घटन उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर डकोर थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ऐर की है। यहां रहने वाली 22 वर्षीय मोहनी तिवारी की शादी डेढ़ साल पहले उरई शहर के पटेल नगर में अवनीश चतुर्वेदी के साथ हुई थी। दो दिन पहले मोहनी अपने मायके ऐर आई (GF Takes Cunning Step)थी। 22 वर्षीय राहुल के पिता जुगल किशोर ने बताया कि राहुल शुक्रवार देर रात तक छत पर टहलता रहा। वहां से वह कब अपने कमरे में आया यह पता नहीं चला।
प्रेमी-प्रेमिका की मौत
शनिवार सुबह तीन से चार बजे राहुल की तबीयत बिगड़ने लगी, उसने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई तो उसे मेडिकल कालेज उरई ले गए। इसी दौरान पड़ोस की रहने वाली मोहिनी की भी जहरीला पदार्थ खाने से तबीयत बिगड़ी तो उसके स्वजन उसे लेकर अपने निजी साधन से मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां मोहिनी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि युवक को कानपुर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस का बयान
सीओ अर्चना वर्मा ने बताया कि युवक-युवती में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की रात दोनों मिले और उनके बीच शादी को लेकर विवाद (GF Takes Cunning Step)हुआ। पहले मोहिनी और फिर राहुल ने जहर खा लिया, शनिवार सुबह तीन से चार बजे राहुल और मोहिनी की हालत बिगड़ी। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है