Spread the love

नई दिल्ली, 11 अप्रैल। Girl Best Friend In Wedding : दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो इंसान अपनी मर्जी से बनाता है। हर इंसान खुद तय करता है कि उसे किससे दोस्ती करनी और किस आदमी से उसे बात करनी है। दोस्त हर इंसान की जिंदगी में जरूरी होते हैं क्योंकि आप जब कभी भी दुखी होंगे, आपको कोई परेशानी होगी तो ये दोस्त ही काम आते हैं।

रात के 2 बजे आप किसी मुसीबत में होंगे तो कोई और आए या फिर न आए, दोस्त जरूर आएगा। आप जब अपने दोस्तों के साथ होंगे तो अपने सारे गम भूल जाएंगे और हंसने लगेंगे। दोस्त अगर साथ में हो तो कुछ न कुछ ऐसा कर ही देते हैं कि इंसान को हंसी आने लगे। ऐसा ही कुछ अभी के वायरल वीडियो में नजर आया।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो शादी के दौरान हो रही फोटोशूट का है। दूल्हा और दुल्हन का फोटोशूट हो रहा है। वहां पर दूल्हे के दोस्त भी खड़े (Girl Best Friend In Wedding)हैं। अचानक एक दोस्त ऐसी बात बोल देता है कि सारे हंसने लगते हैं। एक दोस्त बोलता है, ‘राजकुमार घर चल तेरी मम्मी बुला रही है और ये लड़की कौन है तेरे साथ में।’

इसके तुरंत बाद दूसरा दोस्त इसमें एक लाइन जोड़ते हुए बोलता है, ‘कहूंगा मम्मी से जाकर अभी तेरी।’ अब इन बातों को सुनकर वहां कोई भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाता है। दूल्हा तो अपने दोस्तों की बात पर हंसता ही है, दुल्हन भी हंसने लगती है।

यहां देखें वायरल वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by ᏒᏗᏠᏋᏕᏂ ᏒᏗᏠᎮᎧᎧᏖ (@raj__actor___82)

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर raj__actor___82 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘घर जा तेरी मम्मी बुला रही (Girl Best Friend In Wedding)है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 23 लाख 18 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दोस्तों को शादी का कार्ड में मत दिया करो। दूसरे यूजर ने लिखा- लाइफ में ऐसे दोस्त होने चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- सच में यार सभी के दोस्त एक जैसे होते हैं। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।