Girl-Boy Viral Video : लड़की को हाथ लगाना पड़ा भारी…बॉयफ्रेंड ने कॉलर पकड़ा और पटककर मारा…प्रैंक का बोल बचा लड़का…

Spread the love

नई दिल्ली, 28 जून। Girl-Boy Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रैंक की वजह से एक लड़के को भारी कीमत चुकानी पड़ी। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की पर डोरे डालने की कोशिश एक शख्स के लिए मुसीबत बन गई, जब उसकी गर्लफ्रेंड के बॉयफ्रेंड ने उसे प्रैंक करते पकड़ लिया|

प्रैंक करना लड़के को पड़ गया भारी

यह वीडियो एक शॉपिंग मॉल का है, जहां एक कपल एक साथ समय बिता रहा था। वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की मॉल की स्वचालित सीढ़ियों पर खड़ी है। तभी दूसरी तरफ की सीढ़ी पर खड़ा एक लड़का पास में आता है और उसके गालों पर हाथ फेर देता (Girl-Boy Viral Video)है। पीछे लड़की का बॉयफ्रेंड खड़ा होकर यह तमाशा देखते रहता है।

लड़के की ये हरकत लड़की के बॉयफ्रेंड को नागवार गुजरती है और वह तुरंत लड़के का कॉलर पकड़ उसे सीढ़ियों पर ही पटक देता है और एक-दो मुक्के भी जड़ देता है। बॉयफ्रेंड का गुस्सा देख लड़का खुद को बचाना ही बेहतर समझता है और वह समय रहते प्रैंक-प्रैंक चिल्लाने लगता है। जब लड़की के बॉयफ्रेंड को पता चलता है कि लड़का प्रैंक कर रहा है और ये सब कैमरे में रिकॉर्ड हो (Girl-Boy Viral Video)रहा तब वह उसे छोड़ देता है।

इस दौरान मॉल में मौजूद लोग इस ड्रामे को देखकर हैरान रह गए और कई लोगों ने अपने फोन निकालकर इस घटना को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। वीडियो में लड़के को बार-बार यह कहते सुना जा सकता है कि यह सिर्फ एक “प्रैंक” था।

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @WorldDarkWeb2 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 42 हजार लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग हंस रहे हैं, वहीं कुछ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रैंक की सीमाओं पर सवाल उठाए (Girl-Boy Viral Video)हैं।

एक यूजर ने कमेंट किया, “प्रैंक के नाम पर कुछ भी कर लेना ठीक नहीं, खासकर जब बात किसी लड़की की हो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “बॉयफ्रेंड ने तो सही सबक सिखाया, अगली बार प्रैंक करने से पहले सोचेगा।” कुछ लोगों ने इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया|