पटना, 05 जून। Girl Committed Suicide : पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के बड्डूपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 22 वर्षीय गुड़िया कुमारी ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली। लेकिन इससे पहले उसने मुस्कुराते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने कहा कि उसने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया है। गुड़िया की आत्महत्या की यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है क्योंकि परिवार में न तो कोई विवाद था और न ही तनाव की कोई जानकारी है।
गुड़िया ने अपने मोबाइल फोन से 44 सेकेंड का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने साफ कहा कि उसे किसी से कोई परेशानी नहीं है। वह वीडियो में कहती है, ‘मैं अपनी जान खुशी से दे रही हूं। मुझे किसी से कोई प्रॉब्लम नहीं है। न मायके से, न ससुराल से। मम्मी-पापा, सास-ससुर, आप लोगों ने बहुत प्यार दिया, फिर भी मैं ये कदम उठा रही हूं। मुझे माफ कर दीजिएगा। मैं अब जिंदगी नहीं जीना चाहती।’
परिवार और पुलिस दोनों को हैरान
गुड़िया की शादी एक साल पहले शेखपुरा जिले के बटोहरा गांव के संतोष कुमार से हुई थी। संतोष इस समय मुंबई में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। गुरुवार की रात गुड़िया ने परिजनों के साथ खाना खाया, सीरियल देखा और फिर अपने कमरे में चली गई। शुक्रवार सुबह जब वह देर तक बाहर नहीं निकली, तो परिवार ने दरवाजा खटखटाया। अंदर का दृश्य देख सब स्तब्ध रह गए।गुड़िया पंखे से फंदा लगाकर झूल रही थी।
8 जून को थी बहन की शादी
परिजनों का कहना है कि गुड़िया मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ थी और वह 8 जून को फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने की तैयारी भी कर रही थी। इस बात से भी आत्महत्या की वजह और रहस्यमय लगने लगी है। चचेरे भाई मिथुन कुमार ने कहा कि कभी किसी बात को लेकर वह परेशान नहीं दिखी।
पंडारक थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुड़िया का मोबाइल जब्त (Girl Committed Suicide) किया, जिसमें सुसाइड से पहले का वीडियो मिला। थाना अध्यक्ष साधना कुमारी ने बताया कि परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं मिला है और मामले की गहन जांच की जा रही है।