विदिशा, 10 फरवरी। Girl Dies While Dancing : मध्य प्रदेश के विदिशा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक लड़की की डांस करते समय मौत हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही होती है, अचानक वह डांस करते समय स्टेज पर ही गिरती है और उसकी मौत हो जाती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की करीब 1.5 मिनट से डांस कर रही थी और अचानक उसकी मौत हो गई। ऐसे में आशंका जताई जा रही (Girl Dies While Dancing)है कि लड़की की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल विदिशा मगधम रिसॉर्ट में शादी के महिला संगीत के दौरान डांस करते हुए समय अचानक से एक लड़की स्टेज पर ही गिर गई। इसके बाद वह उठ ही नहीं सकी। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि लड़की का नाम परिणीता जैन था और वह इंदौर की रहने वाली थी।
परिणीता विदिशा में अपनी कजन सिस्टर की शादी समारोह में शामिल होने आई (Girl Dies While Dancing)थी। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
बता दें कि बीते कुछ समय से चलते-फिरते अचानक से हार्ट अटैक की वजह से बड़ी संख्या में मौत होने के मामले सामने आए हैं। नाचते-नाचते अचानक गिरना, फिर मौत आ जाना काफी चिंता का विषय बन गया है। अब विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं हैं।
ये समारोह शादी में महिला संगीत का था, जिसमें नाचते-नाचते अचानक से एक महिला गिरी और बेहोश हो (Girl Dies While Dancing)गई। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया, जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जब लड़की को मृत घोषित किया तो परिजनों के होश उड़ गए और पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई।