Spread the love

कच्छ, 06 जनवरी| Girl Fell In Borewell : गुजरात के कच्छ जिले के भुज तालुका के कंडेराई गांव में एक 22 साल की युवती 500 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है। उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।

रेस्क्यू टीम और भुज फायर डिपार्टमेंट की टीम के साथ एसपी,एसडीएम, पुलिस समेत अधिकारियों का काफिला मौजूद है। एनडीआरएफ की टीम, बीएसएफ की टीम पहुंच गई है। ये हादसा सोमवार की सुबह करीब पांच बजे का बताया जा रहा है। अभी तक बोरवेल के अंदर गिरी युवती की स्थिति क्या है वो पता नहीं चल पा रही है।

युवती का नाम इंदिराबेन कानजी मीणा है जो बोरवेल के अंदर तकरीबन सोमवार की सुबह पांच बजे गिर गई थी। जब घर के लोग जगे तो युवती घर में नहीं (Girl Fell In Borewell) थी। लोगों ने देखा कि बोरवेल के अंदर से आवाज आ रही है तो युवती के भाई ने तुरंत खेत मालिक को संपर्क किया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताई हैरान करने वाली बात

स्थानीय पुलिस ने बताया है कि ये सुसाइड का मामला  लगता है क्योंकि 22 साल की युवती बोरवेल के अंदर नहीं गिर सकती है। इतनी उम्र की युवती उसके अंदर नहीं जा सकती है। जानकारी मिली है कि इस युवती की रात को सगाई हो गई थी।

उसके बाद उसके मंगेतर का कॉल आया था। वह बात कर रही थी तो दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी। युवती जोर जोर से बात कर रही (Girl Fell In Borewell) थी। और  सुबह ये घटना होने की जानकारी मिल रही है। हो सकता है गुस्से में युवती बोरवेल में गिरी हो।

युवती जिंदा है या नहीं, पता नहीं चल पा रहा

घटना की सूचना मिलते ही थाना इंचार्ज एम,राणा तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी। तुरंत ही फायर विभाग समेत कच्छ एसपी की टीम बचाव में जुट गई है। अबोरवेल में ऑक्सीजन और कैमरा डाला गया है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

कच्छ के डीएम अमित अरोड़ा ,पश्चिम कच्छ एसपी विकास सूंदा समेत एसडीएम अनिल यादव और उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। युवती अभी भी बोरवेल के अंदर फंसी हुई है 490 फीट पर युवती दिखाई दे रही है मगर ये कहना अभी  मुश्किल है कि वो जिंदा भी है या नहीं।

You missed