Spread the love

नई दिल्ली, 20 फरवरी| Girl In Gym Video : सोशल मीडिया एक ऐसा अड्डा है जहां सुबह से लेकर शाम तक लोगों के मनोरंजन का कंटेंट घूमता-फिरता रहता है। हर स्क्रोल के बाद एक नया और अलग पोस्ट नजर आ ही जाता है। आप इंस्टा पर चले जाइए, फेसबुक पर या फिर एक्स पर अकाउंट बना लीजिए और वहां समय बिताइए,

आपको हर जगह तमाम पोस्ट देखने को मिल जाएंगे जो आपका मनोरंजन कर देंगे। कभी बच्चों के मजेदार सवाल का वीडियो वायरल होता है तो कभी लोगों की अजीब हरकत का वीडियो वायरल होता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो एक जिम का है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आप सभी कभी न कभी जिम तो गए ही होंगे। आप नहीं भी गए होंगे तो अलग-अलग वीडियो और पोस्ट में आपने वहां कई कई मशीनों को देखा ही (Girl In Gym Video)होगा। जिम में एक स्मिथ मशीन भी होता है। वहीं मशीन जिसमें केबल लगा होता है और केबल के जरिए लोग एक्सरसाइज करते हैं।

इस एक मशीन के जरिए कई एक्सरसाइज किया जा सकता है। वायरल वीडियो में एक लड़की इसी मशीन से एक्सरसाइज करती नजर आ रही है। मगर उसने मशीन को हाथों से पकड़ने की जगह उसे पैर में लॉक कर दिया है और लेग एक्सरसाइज कर रही है। वजन ज्यादा होने के कारण वो हवा में ही उठ जाती है। यही कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा (Girl In Gym Video)है, ‘पापा की परी उड़ चली।’ कैप्शन में हंसने वाली इमोजी भी लगाई गई है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पापा की परी बटरफ्लाई।