हरदोई, 16 जून। Girl Points Gun At Petrol Pump : उत्तरप्रदेश के हरदोई से एक लड़की की दबंगई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लड़की जरा सी बात पर रिवाल्वर लेकर आती है और सेल्समैन पर तान देती है। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोग बीच बचाव कर लड़की को सेल्समैन से दूर करते हैं। इस घटना किसी भी पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लड़की के तेवर देखकर सभी हैरान रह गए। घटना के बाद सेल्समैन की शिकायत पर आरोपी लड़की और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है
मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के सांडी रोड का है। यहां एचपी पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरने को लेकर सेल्समैन और ग्राहक के बीच कुछ विवाद (Girl Points Gun At Petrol Pump)हुआ। इसके बाद बहस होने लगी तो युवती ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर रिवावल्वर तान दी। फिलहाल पेट्रोल टंकी के कर्मचारियों से तहरीर लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती सहित साथ में मौजूद परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
गाड़ी से उतरने को तैयार नहीं था परिवार
सेल्समैन ने अपनी शिकायत में बताया है कि गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए एक परिवार आया था। नियमों के अनुसार सीएनजी खाली गाड़ियों में ही भरी जाती है। सीएनजी भरते समय लोगों के अंदर बैठे रहने पर उनकी जान के लिए खतरा बना रहता (Girl Points Gun At Petrol Pump)है। इसी वजह से सेल्समैन ने सभी लोगों से गाड़ी से उतरने के लिए कहा। पहली बार में कोई भी गाड़ी से बाहर आने को तैयार नहीं था। ऐसे में सेल्समैन ने जोर देकर सभी को गाड़ी से उतरने के लिए कहा
पुलिस ने जब्त की रिवाल्वर
गाड़ी के अंदर बैठकर सीएनजी भरवाना कितना खतरनाक है, यह समझाने के लिए सेल्समैन ने कहा कि कई लोगों का पूरा परिवार खत्म हो जाता है। यह बात गाड़ी चला रहे व्यक्ति को पसंद नहीं आई और वह सेल्समैन के साथ बहस करने लगे। बहस के बीच पूरी परिवार गाड़ी से नीचे उतर गया और लड़की भागकर गाड़ी के अंदर से रिवाल्वर भी ले (Girl Points Gun At Petrol Pump)आई। उसने सेल्समैन पर रिवाल्वर तान दी। इसके बाद अन्य लोगों ने मामला शांत कराया। घटना के बाद सेल्समैन ने शिकायत की, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर को जब्त कर लिया है