नई दिल्ली, 22 जून। Girl Snack Caught In Full Makeup : यूं तो सांप पकड़ने वाले को आपने देखा ही होगा। ये लोग जंगली जैसा लुक और साथ में सांप पकड़ने वाले सामान लिए चलते हैं। ये खुद भी थोड़े डरावने से लगते हैं। लेकिन इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक 21 साल की स्नेक कैचर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जिसमें मॉडल बनी लड़की बेखौफ होकर सांप अपने हाथों से पकड़ती नजर आ रही है। लड़की का यह वीडियो देख लोग हक्के-बक्के रह गए। लड़की का नाम साइबा है। साइबा वीडियो में इतनी बेफिक्री से सांप को पकड़े हुए हैं जैसे उन्होंने कोई पर्स उठा रखा हो
सांप जहरीला हो या नहीं लेकिन पकड़ने का स्टाइल जरूर जहर-सा कातिल है
साइबा, को इंस्टाग्राम पर 20 लाख से भी ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं। वे अपने ग्लैमरस लुक के लिए मशहूर हैं। साइबा मॉडलिंग का जलवा बिखेरती हैं, लेकिन साथ में जानवरों को बचाने का जुनून भी रखती है। उन्हें “ग्लैमरस एनिमल रेस्क्युअर” भी कहा जा सकता (Girl Snack Caught In Full Makeup)है। वे सांप पकड़ने जाती हैं, तो ऐसे बन-ठन कर जाती हैं, जैसे रैंप वॉक करने निकली हो। हाल ही में साइबा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक निर्माणाधीन मकान के पास पहुंची।
जहां प्लास्टिक की परातों के नीचे एक सांप छिपा था। अब कोई और होता तो चीखता-चिल्लाता, लेकिन साइबा ने स्टाइल में परात हटाई, और एक झटके में सांप की पूंछ पकड़ (Girl Snack Caught In Full Makeup)ली। फिर साइबा ने उसे ऐसे डिब्बे में डाला जैसे कोई शॉपिंग बैग पैक कर रही हो, और फिर खेतों में जाकर सांप को छोड़ दिया। वीडियो में उन्होंने बताया कि ये धामन सांप था, जो जहरीला नहीं होता है। लेकिन सांप जहरीला हो या नहीं, साइबा का स्टाइल तो जहर-सा कातिल है।
वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
इस वायरल वीडियो को अब तक 8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और 27 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर कमेंट्स की तो जैसे बाढ़ ही आ रखी है। लोग साइबा की बहादुरी और खूबसूरती के कायल हो गए। लेकिन देसी यूजर्स ने तो मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक ने लिखा, “ये तो इच्छाधारी नागिन है, सांप को बहन समझकर पकड़ ली।”
दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, “एक नागिन ने दूसरी को पकड़ लिया, बहनों का रियूनियन हो गया!” एक यूज़र तो बोला, “सांप ने सोचा होगा, इतनी स्टाइलिश लड़की (Girl Snack Caught In Full Makeup)पकड़ेगी तो पकड़ा जा सकता है।” हंसी-मज़ाक के बीच कुछ लोग साइबा की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे, तो कुछ ने सवाल उठाया कि इतना रिस्क लेना कहां की समझदारी है?
सांप पकड़ने वाली लड़की का ग्लैमर लुक छाया
साइबा का ये वीडियो खास इसलिए नहीं कि उसने सांप पकड़ा। सांप तो कई लोग पकड़ लेते हैं। लोगों को असली मजा तो उसका स्टाइल देखकर आया। मॉडल वाला मेकअप, ट्रेंडी कपड़े, और बिंदास अंदाज, ऐसा लगता है जैसे वो सांप पकड़ने नहीं, किसी फोटोशूट के लिए निकली हो। आसपास खड़े लोग तो बस मुंह बाए देखते रह गए। सांप को डिब्बे में डालते वक्त साइबा का कॉन्फिडेंस ऐसा था, मानो कह रही हो, “बस, दो मिनट का काम है और हो गया।”