Z Category Security: Continuous killing of BJP leaders...! Forced to change places of residence... sought protection from Home Minister... see what was written in the letterZ Category Security
Spread the love

रामपुर, 14 फरवरी। Girl Suicide : युवकों द्वारा छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा की मां भाजपा महिला मोर्चा में पदाधिकारी हैं, जबकि आरोपी एक युवक भी भाजपा नेता के परिवार का है।

घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की है। यहां के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला भाजपा में लंबे समय से सक्रिय पदाधिकारी हैं। उनकी 13 वर्षीय बेटी सिविल लाइंस क्षेत्र में ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा आठ की छात्रा थी। महिला का आरोप है कि उनकी बेटी को स्कूल आते-जाते कुछ युवक छेड़ते थे। कई बार इसकी शिकायत युवकों के स्वजन से की। इस पर युवकों ने उसे और भी ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया।

युवकों ने बेटी की फोटो एडिट करके अपशब्दों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस पर छात्रा की मां ने फिर युवकों के परिवारवालों से शिकायत की। छात्रा की मां के अनुसार मंगलवार सुबह युवकों और उनके परिवार के लोगों ने माफी मांगी। स्टांप पेपर पर समझौतानामा भी लिखवाया। इसके बाद भी मंगलवार दोपहर तीनों युवक अपने दोस्तों के साथ छात्रा के घर आ गए। छात्रा तब घर में अकेली थी, जिस पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा के विरोध करने पर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर चले गए।

युवकों की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने लगाई फांसी

युवकों की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने गले में दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली। शाम को छात्रा का बड़ा भाई घर आया तो उसने बहन को फांसी पर लटका पाया। उसने मां व अन्य लोगों को सूचना दी। आसपास के लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस पहुंच गई। मामला गंभीर देख शाम को ही छात्रा के शव का पोस्टमार्टम की व्यवस्था कराई। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि मृतका के स्वजन की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उधर, इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज (Girl Suicide) पप्पू ने बताया कि मृतका की मां पार्टी की कर्मठ पदाधिकारी हैं। उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा। पुलिस इस मामले में पूरी निष्पक्षता से जांच करे। दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।