Spread the love

नई दिल्ली, 23 दिसम्बर| Girl Viral Video : आज कल के बच्चे फोन के अलावा और कुछ नहीं देखते। उनका पूरा दिन फोन में ही गुजरता है। बाहर खेलना-कूदना छोड़ लोग फोन में ही अपना पूरा समय खपा देते हैं। पूरे दिन आप उनके हाथों में फोन देखेंगे। यहां तक कि अब तो लोगों को टॉयलेट में भी फोन लेकर जाने की आदत हो गई है।

फोन के अलावा किताब छूना तो उनके लिए एक सपने की तरह हो गया है। बच्चों के इस फोन वाली आदत से उनके माता-पिता भी काफी परेशान रहने लगे हैं। इसी आदत को सुधारने को लिए एक मां ने अपनी बेटी को कुछ अलग ही अंदाज में सबक सिखाया। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मोबाइल में घुसी हुई थी लड़की, मां ने कुछ ऐसे सिखाया सबक

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने कमरे में बैठी लड़की का पूरा ध्यान फोन पर लगा हुआ है। तभी उसके कमरे में उसकी मम्मी आती हैं और उसे उसकी किताब दिखाते हुए उससे बोलती हैं कि, “बेटा देखना जरा, ये किताब नहीं खुल रही (Girl Viral Video)है।”

इस पर बेटी अपनी मां के हाथों से किताब लेते हुए उसे खोलकर दिखाती है और बोलती है कि ये लो खुल गया। तभी उसकी मम्मी उसके बाल पकड़कर उसे जोर का थप्पड़ लगाती है और बोलती है कि जब किताब खुल रही है तो फिर इसे खोलकर पढ़ती क्यों नहीं?

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

इस वीडियो को सोशल साइट X पर @PrajapatBa26513 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 80 हजार लोगों ने देखा और ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है और लड़की का खूब मजाक उड़ाया है। कई लोगों ने मम्मी के इस सबक सिखाने वाले आइडिया की खूब तारीफ की तो कई लोगों ने फोन वाली लत को छुड़ाने का इसे एकमात्र उपाय (Girl Viral Video)बताया।

जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मम्मी जी ने सही किया, पढ़ने की जगह फोन देख रही है। दूसरे ने लिखा- आजकल लगभग सभी बच्चे किताबों को पढ़ने के बजाय मोबाइल पर ज्यादा लगे हुए हैं। तीसरे ने लिखा- मम्मी सब जानती हैं और सब सही करना भी जानती हैं।