Spread the love

नई दिल्ली, 04 अप्रेल। Girls Dancing Viral Video : सोशल मीडिया के इस दौर में रील्स बनाने का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि लोगों को सार्वजनिक जगहों का भी ख्याल नहीं रहता। लोग जगह और माहौल देखे बिना ही कैमरे के सामने नाचने-झूमने लगते हैं या फिर अश्लीलता पर उतर आते हैं। ऐसा ही एक वाकया हाल में ही एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर देखने को मिला, जहां एक लड़की ट्रेन से उतरते ही रील बनाने लगी।

लड़की ने ना वह जगह और ना ही वहां खड़े लोग उसे दिखाई दिए। बस ट्रेन से उतरते ही कैमरे के सामने शुरू हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद एक अंकल के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने लड़की को वहां से धक्का मारकर हटा (Girls Dancing Viral Video)दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को यह देख उन्हें बहुत ही सुकून मिल रहा है।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर रील बना रही थी लड़की     

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी हुई है और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की आवाजाही लगी हुई है। इसी दौरान एक लड़की ट्रेन से उतरती है और बिना वक्त गंवाए कैमरे के सामने अपनी कमर हिलाते हुए डांस करना शुरू कर देती है। वह कमर हिलाते हुए रील बनाने में इतनी मगन हो जाती है कि उसे जगह और अन्य लोगों का भी ख्याल नहीं रहता।

वहीं, पास में खड़े दो बुजुर्ग अंकल आपस में बात कर रहे थे, तभी एक अंकल लड़की की हरकतों से असहज हो जाते हैं और वे लड़की को तुरंत ही धक्का मारकर वहां से भगा देते (Girls Dancing Viral Video)हैं। इस पर लड़की को कुछ समझ नहीं आता और वह अंकल के साथ बहस करने लगती है। जिस पर अंकल बोलते हैं कि ये लोग हर कहीं अपना तमाशा शुरू कर देते हैं।

लोगों ने अंकल को सही ठहराया

सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों की एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी। कई लोग अंकल के इस सबक को सही ठहराया तो कई लोगों ने उन्हें गलत भी कहा। लोगों ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की हरकतें दूसरों के लिए परेशानी का सबब बनती हैं, इसलिए अंकल ने जो कुछ भी किया वह सही किया।

ऐसे लोगों को इसी तरह से सबक सीखाने की जरूरत है।  एक अन्य यूजर ने लिखा, “अंकल ने बिल्कुल सही किया। हर जगह रील बनाने का शौक लोगों को परेशान कर रहा है।” वहीं, कुछ लोगों ने लड़की का पक्ष लेते हुए कहा कि उसे अपनी आजादी से रील बनाने का हक (Girls Dancing Viral Video)है और अंकल को धक्का नहीं मारना चाहिए था। कुछ लोगों ने इस वीडियो पर मजे भी लिए। जहां यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- “पापा की परी को ट्रेन से उतरते ही स्टेशन पर डांस करने की सूझी, लेकिन अंकल ने सारा ड्रामा एक झटके में खत्म कर दिया।”

View this post on Instagram

A post shared by JUST CRAZY THINGSS™ [1M] (@just_crazy_thingss)