गोवा, 9 जून। Goa CM Scold Doctor VIDEO : गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) के एक सीनियर डॉक्टर पर गुस्सा करते और उन्हें सस्पेंड करने का आदेश देते नजर आ रहे हैं। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि ज़ुबान पर काबू रखना सीखो। इस वीडियो को गोवा कांग्रेस ने शेयर किया है।
मरीज का इलाज करने से डॉक्टर ने किया था इनकार
ये घटना शनिवार को बाम्बोलिम स्थित GMCH परिसर में मंत्री के एक औचक निरीक्षण के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि मंत्री राणे को एक मरीज द्वारा फोन पर शिकायत मिली (Goa CM Scold Doctor VIDEO)थी कि एक डॉक्टर ने इलाज करने से इनकार किया है। साथ ही मरीज ने डॉक्टर द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है।
तुरंत सस्पेंड करने का सुना दिया आदेश
मरीज की शिकायत सुनकर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को अपना आपा खो दिया। गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक मरीज के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के लिए जमकर फटकार (Goa CM Scold Doctor VIDEO)लगाई। इसके बाद मंत्री विश्वजाती राणे ने चिकित्सा अधिकारी को तुरंत सस्पडेंड करने का आदेश भी दे दिया
स्वास्थ्य मंत्री की हो रही आलोचना
इसी को अब गोवा कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। वीडियो वायरल होने पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री की आलोचना की जा रही है। वहीं, इस घटना पर डॉक्टरों ने रोष जाहिर किया है।