Good Governance Fest: Therefore, the tribal Chief Minister should be removed immediately...! Good Governance Festival effect... 'Nursing Netam' gave application to his government to remove CM Sai... See letter hereGood Governance Fest
Spread the love

भाटापारा, 12 अप्रैल। Good Governance Fest : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे राज्य में मनाए जा रहे सुशासन तिहार का व्यापक असर धीरे-धीरे दिखने लगा है। किसी ने शराब की दुकान खोलने के लिए आवेदन किया तो किसी ने मकान के लिए।

लेकिन इन सबसे इतर जो सरकार सुशासन तिहार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश कर रही है, अब उसी सरकार को हटाने की मांग को लेकर उन्हें आवेदन लिखा गया है। दरअसल, भाटापारा ब्लॉक के ग्राम खपराडीह से एक ऐसा ही आवेदन आया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। वहीं विपक्ष को भी बिना कुछ किये एक बड़ा मुद्दा मिल गया।

ग्राम खपराडीह निवासी नर्सिंग नेताम ने सुशासन तिहार के तहत लगाए गए शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को हटाने की मांग करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में उन्होंने लिखा कि, छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय के चयन से आदिवासी समाज में असंतोष व्याप्त है। उसने कहा कि लाखों आदिवासी इस फैसले से नाराज हैं और आदिवासी मुख्यमंत्री को तत्काल हटाया जाए।

नर्सिंग नेताम का यह आवेदन स्वीकार कर पावती भी प्रदान की गई है, जिसकी प्रति उसने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है और विभिन्न वर्गों में इस पर चर्चाएं हो रही हैं। सरकारी अधिकारियों की तरफ से इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।