Good News for CG : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर…! निर्वाचन आयोग ने DA बढ़ाने की दी स्वीकृति…देखें आदेश

Spread the love

रायपुर, 22 नवंबर। Good News for CG : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। निर्वाचन आयोग ने डीए बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की स्वीकृति के बाद अब कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए मिलेगा।

राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है। जबकि, केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत। बढ़ोतरी के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी DA-42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जायेगा।

फेडरेशन ने आयोग को लिखा पत्र

फेडरेशन ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र के बाद प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को इसी महीने 4 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने की संभावना है। सरकारी कर्मचारियों के फेडरेशन ने निर्वाचन आयोग को इसे लेकर पत्र लिखा था। इसमें 4 प्रतिशत डीए की अनुमति मांगी गई थी।