Google Maps Accident : जब तकनीक बन जाए जाल…गूगल मैप की ग़लती से अधूरे पुल पर लटकी कार…बाल-बाल बचे तीन लोग…देखें Video…

Spread the love

महराजगंज, 10 जून। Google Maps Accident : एक पल की चूक और तकनीक पर अंधविश्वास जानलेवा साबित हो सकता था। यूपी के महराजगंज जिले में गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे तीन लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उनकी कार अचानक एक अधूरे फ्लाईओवर के किनारे जाकर लटक गई। यह चौंकाने वाली घटना गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर बीते रविवार रात घटी।

गूगल ने रास्ता दिखाया… पर मंज़िल मौत के करीब थी

लखनऊ नंबर की यह कार गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर की ओर जा रही थी। ड्राइवर पूरी तरह गूगल मैप के निर्देशों पर निर्भर था, लेकिन मैप ने उन्हें सीधे निर्माणाधीन फ्लाईओवर की ओर मोड़ दिया। फ्लाईओवर का एक सिरा बन चुका था और दूसरा सिरा अधूरा (Google Maps Accident)था, जहां मिट्टी डालकर काम जारी था। जैसे ही कार उस ओर बढ़ी, वह पुल के आखिरी किनारे पर जाकर लटक गई।

मौत से चंद इंच दूर… लेकिन बच गई ज़िंदगी

चमत्कार ही कहा जाएगा कि कार में सवार तीनों व्यक्ति सुरक्षित रहे। न कोई गंभीर चोट, न कोई जानमाल का नुकसान। मौके पर पहुंची पुलिस और निर्माण एजेंसी की मदद से कार को नीचे उतारा गया।

गूगल मैप की भरोसेमंदी पर फिर उठा सवाल

यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप के चलते इस तरह की घटना हुई हो। लेकिन इस बार मामला और गंभीर था, क्योंकि मामला फ्लाईओवर से गिरने जैसा खतरनाक (Google Maps Accident)था।

“निर्माण स्थल पर कोई चेतावनी बोर्ड या अवरोध नहीं था, जिससे ये हादसा हुआ” – पुलिस अधिकारी

किसकी जिम्मेदारी?

सवाल अब यह है कि ऐसे मामलों में गलत दिशा दिखाने वाली डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजेंसियां – इन सबमें किसकी लापरवाही अधिक है? और क्या ऐसे एप्स को लेकर कोई स्थानीय निगरानी तंत्र होना (Google Maps Accident)चाहिए?

चेतावनी सिर्फ खबर नहीं, ज़रूरत बन चुकी है!

यदि आप गूगल मैप का उपयोग कर रहे हैं, तो विशेष रूप से निर्माणाधीन क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में आंखें बंद करके भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है।