रायपुर, 20 अगस्त। Government Cabinet : छत्तीसगढ़ में आज हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य की विकास यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। तीन नए मंत्रियों की शपथ के साथ सरकार का मंत्रिमंडल अब पूर्ण रूप में सामने आया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ सरकार का मंत्रिमंडलीय परिवार पूरा हो चुका है, और राज्य ध्रुव गति से प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा।
विदेश यात्रा को लेकर बोले CM
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी आगामी विदेश यात्रा पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे राज्य में निवेश लाने के उद्देश्य से विदेश जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम निवेशकों को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित करने के लिए विदेश जा रहे हैं। इससे प्रदेश में उद्योग आएंगे और हमारे बेटा-बेटियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री का यह बयान उनके ‘विकास और रोजगार केंद्रित विजन’ को रेखांकित करता है। राज्य सरकार का फोकस अब सिर्फ योजनाओं के क्रियान्वयन तक सीमित नहीं, बल्कि बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं और ग्लोबल निवेशकों को आकर्षित करने पर भी है।
आज कैबिनेट विस्तार
आज तीन नए मंत्री – गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहब और राजेश अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ली। इस विस्तार से मंत्रिमंडल को क्षेत्रीय संतुलन मिला है और अब यह पूर्ण रूप में कार्य करने को तैयार है।
मंत्रिमंडल विस्तार (Government Cabinet) के बाद मुख्यमंत्री का यह बयान स्पष्ट संकेत देता है कि छत्तीसगढ़ सरकार अब नई ऊर्जा और दिशा के साथ काम करेगी। विदेश प्रवास का उद्देश्य भी सरकार के रोजगार और निवेश केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाता है। अब देखने वाली बात होगी कि इन्वेस्टर मीट और वैश्विक साझेदारियों से राज्य में किस स्तर का आर्थिक परिवर्तन आता है।