Govt Action Plans : जौनपुर के ग्राम फिरोजपुर को अब तक नहीं मिला विकास योजनाओं का लाभ…! ग्रामीणों में रोष

Spread the love

जौनपुर/बदलापुर, 06 जुलाई। Govt Action Plans : विधानसभा बदलापुर के अंतर्गत ग्रामसभा जमऊ पट्टी के ग्राम फिरोजपुर को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। गांव को सरकारी कार्ययोजनाओं में सम्मिलित किए जाने के बावजूद, अब तक कोई ठोस विकास कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।

योजनाओं में नाम, लेकिन ज़मीनी हकीकत शून्य

पूर्व भाजपा प्रवासी शिवम पाण्डेय का कहना है कि, 2022 विधानसभा चुनावग्राम फिरोजपुर का नाम विभिन्न सरकारी विकास योजनाओं, जैसे सड़क निर्माण, जल निकासी, स्वच्छता अभियान, आवास योजना शामिल किया गया था। लेकिन मलहमपट्टी की बजाय महज कागजों पर कार्य, आज भी गांव की ज़मीनी हकीकत है।

बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पक्की सड़कों, स्वच्छ जल, शौचालय और स्वास्थ्य सेवाओं की अब भी भारी कमी है। बरसात के मौसम में कीचड़ और जलजमाव, ग्रामीण जीवन को और भी कठिन बना देता है।

जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत, फिर भी अनदेखी

ग्रामीणों ने बताया कि विकास खंड स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिले, अमल नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

त्वरित कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से त्वरित संज्ञान लेकर विकास कार्यों को शुरू करने, और योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की मांग की है। यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन जैसे लोकतांत्रिक उपायों की चेतावनी भी दी है।

अब देखना होगा कि जिला प्रशासन (Govt Action Plans) कब तक ग्राम फिरोजपुर की इस उपेक्षा को दूर करता है और ज़मीनी विकास कार्यों की शुरुआत होती है या नहीं।