Grandmother Died : ‘राजा रघुवंशी’ के हत्यारे और सोनम के प्रेमी ‘राज’ की दादी की मौत…परिवार का आरोप

Spread the love

इंदौर,18 जून। Grandmother Died : इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले में नए मोड़ सामने आ रहे हैं। मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के परिवार ने उसे निर्दोष बताते हुए आरोप लगाया है कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। इस बीच, राज की दादी रामलली का निधन हो गया है, जिससे परिवार में शोक की लहर है।

राज के परिवार का बयान

राज कुशवाहा की मां चुन्नी देवी और बहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे झूठे आरोपों में फंसाया गया है। चुन्नी देवी ने कहा, “20 साल का लड़का इतना बड़ा अपराध कैसे कर सकता है?” उन्होंने यह भी बताया कि राजा की हत्या की खबर से राज की दादी रामलली को सदमा लगा, जिसके कारण उनका निधन हो गया। राज की दादी रामलली का निधन मंगलवार की रात हुआ। परिवार का कहना है कि राज की गिरफ्तारी की खबर से वह मानसिक तनाव में थीं, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा। परिवार के सदस्य इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं।

मामले की पृष्ठभूमि

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को इंदौर (Grandmother Died) में हुई थी। इसके बाद, दोनों 20 मई को मेघालय हनीमून के लिए गए थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए, और 2 जून को राजा का शव सोहरा क्षेत्र में एक खाई से मिला। पुलिस जांच में पता चला कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। सोनम को गाजीपुर में गिरफ्तार किया गया, जबकि राज और अन्य आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया।