मेरठ, 14 अप्रैल। Grandparents Trapped In Lift : उत्तर प्रदेश के मेरठ के हरी अपार्टमेंट में लिफ्ट फंसने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपार्टमेंट की लिफ्ट में एक बुजुर्ग दंपति और उनका 15 दिन का पोता अचानक से फंस गए। लगभग एक घंटे लिफ्ट में फंसने के बाद उनका रेस्क्यू किया गया।
जानकारी के मुताबिक लिफ्ट की मेंटेनेंस ही नहीं थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। लिफ्ट से निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को लगाया गया। हरी अपार्टमेंट के लोगों का आक्रोश है कि अपार्टमेंट के प्रशासन द्वारा अनदेखी की गई है।
परिजनों की सांसें अटकी रहीं, मची अफरा-तफरी
घटना मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के रुड़की रोड पर स्थित मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट की है। डॉक्टर एसपी सिंह और उनकी पत्नी सुंदरी देवी अपने 15 दिन के पोते को लेकर हरी अपार्टमेंट से नीचे घूमने के लिए गए थे।
जब वापस फ्लैट में आने के लिए लिफ्ट में चढ़े तो अचानक से दूसरी-तीसरी मंजिल के बीच जाकर लिफ्ट खराब हो (Grandparents Trapped In Lift)गई। डॉ. एसपी सिंह और उनकी पत्नी सुंदरी देवी का हाथ पैर फूल गए। दंपति के शोर मचाने पर अपार्टमेंट में रहने वाले लोग तुरंत लिफ्ट की तरफ दौड़े और उसे खराब देखकर अपार्टमेंट के अन्य लोगों को मामले की जानकारी दी।
लिफ्ट काटकर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला
काफी समय तक लिफ्ट दुरुस्त करने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर डायल 112 पर तुरंत कॉल करके पुलिस सहायता मांगी गई। पुलिस ने लिफ्ट काटकर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला। दंपति अपने पोते के साथ 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे थे। गनीमत रही कि इस दौरान मासूम पूरी तरह स्वस्थ रहा।
अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट की लिफ्ट आमतौर पर खराब रहती है, कई लोग इसमें फंस चुके (Grandparents Trapped In Lift)हैं। डॉक्टर दंपति और उनका पोता जिस तरह 40 मिनट तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे हैं, उससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।