अंबिकापुर, 19 फरवरी। Great War between girls In Ambikapur : ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए, आग का दरिया है और डूब कर जाना है… मिर्जा ग़ालिब की लिखी ये शायरी गलत नहीं है। प्यार में पड़े लोग कुछ भी कर सकते हैं। प्यार के लिए मारपीट करना और गदर काटना तो आजकल आम बात होती जा रही है।
ऐसा ही कुछ मामला बीती रात अंबिकापुर में देखने को (Great War between girls In Ambikapur)मिला, जहां दो लड़कियां एक लड़के के कारण बीच सड़क पर भिड़ गईं और एक-दूसरे की जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां आपस में जमकर मारपीट कर रही हैं। कभी कोई भारी पड़ती है तो कभी (Great War between girls In Ambikapur)कोई। इधर, कैमरे के पीछे से कोई युवक “पुलिस आ गई… पुलिस आ गई” कहकर लड़कियों को आगाह करते हुए सुनाई पड़ रहा है।
वहीं कुछ युवक मौके पर तमाशबीन बन खड़े सब देख रहे हैं। दोनों युवतियों की दोस्त बीच-बचाव के लिए आती है, लेकिन वो भी लपेटे में आ जाती है। घटना मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड की बताई जा रही है।