Surajpur's DEO suspended...had demanded a bribe of Rs 2 lakh in lieu of releasing incentive money to a private schoolDEO suspended
Spread the love

रायपुर, 19 फरवरी। Greedy DEO : छत्तीसगढ़ शासन ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को सस्पेंड कर दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। वे जेल भेज दिए गए हैं।

सूरजपुर DEO राम ललित पटेल को अंबिकापुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने निजी स्कूलों के संचालकों की शिकायत पर एक लाख रुपये नगद रिश्वत लेते पकड़ा था। DEO ने पांच निजी स्कूलों को आरटीई के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि जारी करने के एवज में दो लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपये लेते हुए DEO पटेल को ACB की टीम ने गिरफ्तार किया था।

राज्य सरकार ने किया निलंबित

राज्य शासन ने DEO राम ललित पटेल को जेल भेज दिए जाने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय संभागीय संयुक्त कार्यालय शिक्षा, सरगुजा तय किया गया है। निलंबन उपरांत डीईओ सूरजपुर के रिक्त पद पर राज्य शासन द्वारा भारती वर्मा की नियुक्ति कर दी गई है।

भारती वर्मा इससे पूर्व जांजगीर-चांपा में जिलाशिक्षाधिकारी का दायित्व निभा चुकी हैं। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम उनके सूरजपुर और वाड्रफनगर स्थित मकानों में दबिश दी।

ACB की टीम उनके काली कमाई के रिकार्ड खंगाल रही है। डीईओ राम ललित पटेल कई वर्षों से डीईओ के पद पर कार्यरत थे। भ्रष्टाचार के आरोप में वे सस्पेंड भी किए गए थे। सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल ने RTE के तहत राज्य शासन से मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि के बदले 5 प्राइवेट स्कूल के संचालक से 2 लाख रुपए की डिमांड की थी।

निलंबन काल में राम ललित पटेल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। राम ललित पटेल के निलंबन उपरांत रिक्त पद पर भारती वर्मा प्राचार्य (टी संवर्ग), शा.उ.मा.वि. नवानगर, विकासखंड अम्बिकापुर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ किया (DEO suspended) गया है।