Spread the love

नई दिल्ली, 1 मार्च। Groom Bitting Video : सोशल मीडिया पर अक्सर लड़ाई-झगड़े और मारपीट के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो काफी खौफनाक होते हैं तो कुछ को देखकर मजा ही आ जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाएं और हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए।

शादी पर पीट गया दूल्हा

वीडियो किसी शादी का लग रहा है। जहां बारात में सूटबूट पहना एक लड़का दूल्हे को ही मार रहा है। दूल्हे को कोई बचाने वाला भी नहीं है। पास में खड़े रिश्तेदार तमाशा देख रहे हैं और दूल्हा मार खाता जा रहा है।

आगे वीडियो में दूल्हे को मार रहा शख्स उससे बात करते दिखता (Groom Bitting Video)है। जिसके बाद दूल्हा खुश हो जाता है और उसके सर पर दूल्हे की टोपी फिर से रख दी जाती है। अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर दूल्हे की पिटाई क्यों हो रही थी।

लोगों ने लिए दूल्हे के मजे

इस सवाल का जवाब वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने दिया है और उसने बताया कि दूल्हे ने अपने दोस्त को शादी का कार्ड नहीं दिया था। इसी वजह से दूल्हा का दोस्त उसे मार रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @parm_raju_pr नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दूल्हे की तो बैंड बजा दी। दूसरे ने लिखा- पिटाई के बाद “बदमाश” दांत दिखा रहे (Groom Bitting Video)हैं। ऐसे ही तमाम लोगों ने इस वीडियो में अपने दोस्तों को टैग किया और कहा कि उनकी शादी में भी वे ऐसे ही पिटे जाएंगे।