नई दिल्ली, 29 मार्च| Groom-Bride Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते होंगे जहां आप तरह-तरह के वीडियो और फोटो देखते ही होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी बाइक पर स्टंट करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है।
कभी रील के लिए अतरंगी हरकत करने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकत करने वालों का वीडियो वायरल होता (Groom-Bride Viral Video)है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दुल्हन एक जगह पर शांत खड़ी है। उसके सामने दूल्हा खड़ा है और डीजे वाले ने हरियाणवी गाना बजा दिया है। अब दुल्हन के सामने दूल्हा उसी गाने पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा (Groom-Bride Viral Video)है। वैसे तो दूल्हा अच्छा डांस कर रहा है और लोग भी उसका आनंद ले रहे हैं लेकिन पता नहीं क्यों लोगों ने वीडियो को देखने के बाद उसे ट्रोल कर दिया। लोगों के कमेंट बताने से पहले आप एक बार वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर लिखा है, ‘मौत दे देना भगवान बस इतना कॉन्फिडेंस मत देना।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- फिर कहते हैं बीवी ड्रम में बंद कर देती है।
दूसरे यूजर ने लिखा- अपनी शादी के दिन ट्रॉमा मिल गया। तीसरे यूजर ने लिखा- मैंने पूरा वीडियो नहीं देखा, शर्म ही इतनी आ रही है। वहीं कुछ लोगों ने इस ट्रोलिंग को गलत भी (Groom-Bride Viral Video)बताया। एक यूजर ने लिखा- अमीर करे तो वाह और गरीब करे तो छपरी। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई दिक्कत क्या है, वो बेचारा अपना सपना पूरा कर रहा है। दुनिया रील में नाचने आती है, वो अपनी शादी में अपनी बीवी के लिए नाच रहा है।