नई दिल्ली, 23 जून। Groom-Bride Viral VIDEO : शादियों का मौसम हो और डांस का तड़का न लगे, ये हो ही नहीं सकता। भारतीय शादियों में नाच-गाना, हंसी-ठिठोली और जीजा-साली की मजाक-मस्ती बिल्कुल रस्म की तरह होती है। हाल में शादी से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी साली के एक इशारे पर स्टेज पर डांस करने को तैयार हो जाता है। इधर, दूल्हे के दोस्त उसे नाचने से मना करते रहते हैं, लेकिन साली साहिबा की एक आवाज पर दूल्हे राजा का दिल पिघल जाता है और वे अपने दोस्तों और भाइयों के “ज्ञान” को साइड में रखकर नाचना शुरू कर देते हैं।
दूल्हे का डांस हुआ वायरल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा सूट-बूट पहने अपनी दुल्हन के साथ खड़ा है। दुल्हन स्टेज पर थिरक रही होती है और दूल्हे से भी डांस करने को कहती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब दूल्हे के दोस्त और भाई उसे डांस के लिए मना करते (Groom-Bride Viral VIDEO)हैं। पहले तो दूल्हा उनकी हां में हां मिलाता है, लेकिन स्टेज पर जैसे ही साली साहिबा की एंट्री होती है, वैसे ही खेल पलट जाता है। साली दूल्हे से बड़े प्यार से कहती है कि जीजू डांस करिए ना। इस पर दूल्हा दोस्तों की बातों को भूल दुल्हन के साथ डांस करने लगता है। वीडियो में दूल्हे को कमर मटकाते हुए दुल्हन के साथ ताल से ताल मिलाकर नाचते देखा जा सकता है।
वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
इस शादी वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नामक पेज से शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद लोग कमेंट कर मजे लेने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “साली का जादू ऐसा चला कि दूल्हा भूल गया भाइयों का ज्ञान!” दूसरा बोला, “बिहार की शादियों में ऐसा ही होता है, भाई!” तीसरे ने लिखा, “मैं भी ऐसा ही डांस करूंगा, साली को इम्प्रेस करना तो बनता (Groom-Bride Viral VIDEO)है!” लेकिन इसी में कुछ लोग थोड़े गंभीर भी हो गए, जैसे एक यूजर ने लिखा, “शादी में इतना डांस? रिश्तेदार क्या सोचेंगे?” लेकिन भई, जब साली कहे और डीजे बजे, तो रिश्तेदारों की परवाह कौन करता है|