Spread the love

नई दिल्ली, 23 फ़रवरी| Groom Dance Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ हंसाने वाले तो कुछ इमोशनल कर देने वाले तो कुछ धमाल मचाने वाले। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख आपका मन भी दिल भी उछलने पर मजबूर हो जाएगा।

दरअसल, वीडियो में एक दूल्हे को अपनी ही शादी में डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए देखा गया। वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर कहने लगे कि दूल्हे ने अपनी शादी वाले दिन ही बैचलर्स पार्टी मना लिया।

दूल्हे ने डांसर के साथ ठुमके लगाकर बांध दिया समां

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात के पहुंचने के बाद दूल्हे और बारातियों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। ऐसे में बारातियों के लिए खासतौर पर नाच-गाने की व्यवस्था की गई (Groom Dance Viral Video)है। ऐसे में बारातियों का मन लगाने और नाचने के लिए डांसर को बुलाया गया।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांसर के साथ दूल्हा भी दिल खोल कर नाच रहा है। जहां दूल्हे अपने ससुराल में शरमाते हैं। वहीं, इस दूल्हे ने तो अपनी शादी पर डांसर के साथ ही रंग जमा लिया। वीडियो में दूल्हे और डांसर को भोजपुरी गाने पर एक साथ जोरदार ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो पर तमाम लोगों ने किया कमेंट

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @patnamemes__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया (Groom Dance Viral Video)है। वहीं, इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है।

जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है भाई शायद भूल गया है कि ये उसकी ही शादी है। दूसरे ने लिखा- शादी में बारात जाने वाले बाराती संकट में है और इधर, दूल्हा अपनी मस्ती में जीवन का आनंद ले रहा है। तीसरे ने लिखा- ऐसे लोगों की ही शादी उसी दिन टूट जाती है। 

View this post on Instagram

A post shared by Patna Memes (@patnamemes__)