Groom Friend Viral Video :  दूल्हे के साथ मजाक करना शख्स को पड़ा भारी…Video में देखें जो हुआ…

Spread the love

नई दिल्ली, 24 मई| Groom Friend Viral Video :  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ लोग पोस्ट करते ही रहते हैं। आप भी अगर दूसरे लोगों की तरह सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपके फीड पर भी तरह-तरह के वीडियो और पोटो आते ही रहते होंगे। उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ वायरल भी होते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वो चीजें होती हैं जो यूनिक होती हैं या फिर लोगों को जिसे देखने में बहुत मजा आता है। इस क्रम में लड़ाई के वीडियो काफी आते हैं क्योंकि लोग लड़ाई के वीडियो देखकर मजे लेते हैं। अभी भी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो कुछ ऐसा ही है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि जयमाल के बाद दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर अपनी-अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं। लोग वहां आकर उनसे मिलते और फोटो खिंचवा रहे होंगे। इसी दौरान एक कपल आता है और उनकी कुर्सी के पीछे जाकर खड़ा और फोटो क्लिक करवाता (Groom Friend Viral Video)है। तभी आदमी दूल्हे के गाल को जोर-जोर से खींचने लगता है जो दूल्हे को पसंद नहीं आता है। वो उसे रोकता है मगर वो आदमी अपना हाथ छुड़ाकर फिर से उसके गाल खींचने की कोशिश करता है जिससे दूल्हा भड़क जाता है और उसे मारने लगता है। मगर लोग उन्हें अलग करते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Its_Bajpai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इस बार फूफा कुट गया और फूफा समाज में डर का माहौल कायम हुआ।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन भी दिया (Groom Friend Viral Video)है। एक यूजर ने लिखा- किसी भी इंसान को ऐसा नहीं करना चाहिए था बाकी बेल्ट-बेल्ट करना था। दूसरे यूजर ने लिखा- फूफा औकात से बाहर हो रहा था। एक अन्य यूजर ने लिखा- पिटने वाली हरकत करेगा तो पिटेगा ही।