नई दिल्ली, 26 अप्रैल। Groom Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब लोग कुछ पोस्ट न करते हो। हर दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से पोस्ट होता ही रहता है और उन्हीं सब पोस्ट में से कुछ जो बहुत ही अलग होते हैं या फिर ज्यादातर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं।
आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी टाइमलाइन पर भी एक से बढ़कर एक वायरल पोस्ट नजर आते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दूल्हा अपनी कार से नीचे उतरा हुआ है और वो सड़क पर खड़े होकर सभी गाड़ियों को साइड करता या फिर वहां से हटाने के लिए इशारा करता हुआ नजर आता (Groom Viral Video)है।
कुछ देर तक तो पता चलता है कि वो ऐसा क्यों कर रहा है मगर कुछ देर बाद दिखता है कि दूल्हे ने ऐसा वहां से एम्बुलेंस को निकालने के लिए किया। वीडियो में दिखता है कि वो एम्बुलेंस को वहां से निकलवाता है और यही कारण है कि दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘Good Job’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो काफी लोगों ने देखा और लाइक किया (Groom Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मर्द की यही खूबसूरती है। दूसरे यूजर ने लिखा- शेरवानी में सुपर हीरो। कई अन्य यूजर्स ने भी दूल्हे के काम की तारीफ की है।