Spread the love

नई दिल्ली, 1 मई| GST Collection :  देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ी सकारात्मक खबर सामने आई है। वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह अप्रैल महीने में सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। सरकार द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में कुल GST कलेक्शन 2.4 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले महीने के 1.96 लाख करोड़ रुपये की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है।

इस तरह अप्रैल 2025 में GST संग्रह में 12.6 प्रतिशत की तेज़ वृद्धि दर्ज की गई, जो कि पिछले 17 महीनों में सबसे अधिक है। यह आंकड़ा न केवल टैक्स अनुपालन में सुधार को दर्शाता (GST Collection )है, बल्कि अर्थव्यवस्था में बढ़ती गतिविधियों और डिजिटल भुगतान की स्वीकार्यता में बढ़ोतरी का भी संकेत है।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस रिकॉर्ड संग्रह में IGST, CGST, SGST और सेस सभी श्रेणियों में वृद्धि देखी गई है। कारोबारियों और कंपनियों द्वारा समय पर रिटर्न दाखिल करने की आदत विकसित होने के साथ-साथ ई-इनवॉइस और ई-वे बिल सिस्टम के प्रभाव से यह तेजी संभव हो पाई(GST Collection) है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कलेक्शन ट्रेंड आगामी महीनों में भी जारी रह सकता है, जिससे सरकार की राजकोषीय स्थिति और मजबूत होगी।