Guna Bus Accident: 13 killed...! The blame fell on Collector-SP-Transport Commissioner-RTO-CMOGuna Bus Accident
Spread the love

जमुई, 28 दिसंबर। Guna Bus Accident : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुना बस हादसे मामले में सख्त एक्शन लिया है। प्रदेश के परिवहन आयुक्त, गुना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अन्य दो बड़े अधिकारियों पर गाज गिराई है। गुना कलेक्टर तरुण राठी का भोपाल तबादला कर दिया है। एसपी विजय कुमार खत्री को भी हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल भेज दिया गया है। इसके अलावा, संजय कुमार झा को परिवहन आयुक्त के पद से हटा दिया है। वहीं, जिले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) रवि बरेलिया और नगर पालिका गुना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) बीडी कतरोलिया को सस्पेंड कर दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मुख्य सचिव को गुना हादसे में अन्य दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही परिवहन विभाग से भी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है।

परिवहन विभाग में बड़ी सर्जरी

CM के निर्देश मिलते ही मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने अपर मुख्य सचिव गृह राजेश कुमार राजौरा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। अब तक इस पद रहे प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को उक्त प्रभार से मुक्त करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। साथ ही सरकार ने विशेष पुलिस महानिदेशक और परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को पद से मुक्त करने संबंधी आदेश भी जारी कर दिया है। वहीं, गुना जिले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) रवि बरेलिया को सस्पेंड कर दिया।

सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार, गुना कलेक्टर तरुण राठी की नवीन पदस्थापना अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन के पद पर की गई है। गुना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) प्रथम कौशिक को कलेक्टर गुना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार गुना पुलिस अधीक्षक (SP) विजय कुमार खत्री की नवीन पदस्थापना सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल में करते हुए जिले के सीनियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को गुना पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपने संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

सभी जिला कलेक्टर और एसपी रहें सतर्क : CM

राज्य स्तर से सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश भेजे जा रहे हैं कि यदि बगैर परमिट के वाहन चलते हैं तो सतर्कता बरतें और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाएं। परिवहन विभाग के उच्च स्तर के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने  गुना हादसे में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। घटना से संबंधित जांच समिति भी गठित की गई है। 

CM यादव ने कहा कि परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो, यह भी ध्यान रखा जाएगा। यह संवेदनशील विषय है। इस संबंध में राज्य सरकार ने सजगता से ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए भी निर्देश दिए हैं। सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ राज्य सरकार आवश्यक रूप से सख्त कार्रवाई करेगी।

दुर्घटना के कारणों की होगी जांच

गुना के दुहाई मंदिर के पास बुधवार रात्रि को हुए बस दुर्घटना के कारणों की जांच कराये जाने के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए। कलेक्टर तरुण राठी ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर 4 सदस्यीय समिति गठित कर दी है, जिसमें अपर जिला दण्डाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग गुना दिनेश सावले, संभागीय उप परिवहन आयुक्त अरुण कुमार सिंह और सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा प्राण सिंह राय शामिल हैं। समिति बस में आग लगने के कारणों की जांच कर जांच प्रतिवेदन तीन दिवस में पेश करेगी।

CM मोहन यादव ने गुरुवार को गुना पहुंचकर बस दुर्घटना में घायलों के उपचार की जानकारी ली और दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल में भर्ती घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कहा कि बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का समुचित इलाज कराया जाएगा. शासन-प्रशासन घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएगा। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि घायलों का समुचित उपचार बेहतर हो। CM ने इलाज करा रहे घायलों के प्रत्येक बेड पर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से चर्चा की और आश्वस्त किया कि उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी।  क्षेत्रीय सांसद डॉ. के.पी. यादव, सांसद डॉ. रोडमल नागर, विधायक गुना पन्नालाल शाक्य, धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

आर्थिक सहायता के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुना जिले में हुए बस दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों के परिवारों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर सहायता दिये जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी 16 घायल यात्रियों के समुचित इलाज की व्यवस्था किये जाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया। 

दिवंगत और घायलों को CM ने दी सांत्वना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुना जिले के प्रवास के दौरान बस दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने कि शक्ति देने की कामना की। मुख्यमंत्री ने घायल यात्रियों के परिजनों से मुलाकात कर बस हादसे में झुलसे यात्रियों के समुचित उपचार कराये जाने के लिए आश्वस्त किया और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। 

बुधवार रात हुआ भीषण हादसा 

बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात करीब 8 बजे एक डंपर से टकराने के बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में जलने से 13 लोगों के शव राख बन गए। एक दर्जन से ज्यादा अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। भीषण हादसा गुना-आरोन रोड पर हुआ, जब प्राइवेट बस और डंपर के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। बस में लगभग 35 यात्री सवार थे और उनमें से चार किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब (Guna Bus Accident) रहे और घर चले गए।