Guna Mother Son Murder Case : जिस बेटे के लिए मांगी थीं मन्नतें….उसी के हाथों गला घुटा…IVF बेटे की हत्या में मां गिरफ्तार…

Spread the love

गुना, 13 जून। Guna Mother Son Murder Case : मध्यप्रदेश से आई यह कहानी सिर्फ एक हत्या नहीं, एक टूटते रिश्ते की भयावह कहानी है, जो समाज के सामने एक बड़ा सवाल छोड़ती है — क्या मां जैसी मूरत भी कभी मोनस्टर बन सकती है?

अभ्युदय जैन, 15 साल का होनहार छात्र, जिसे उसकी मां अलका जैन ने IVF के ज़रिए जन्म दिया था। शादी के 7 साल बाद बेटे की किलकारी गूंजी थी, और उस समय पूरे मोहल्ले में मिठाई बंटी थी। लेकिन 14 फरवरी 2025 — वैलेंटाइन डे के दिन, वह बेटा अपने ही घर के बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला।

मां ने कहा – आत्महत्या… लेकिन पोस्टमार्टम ने खोला राज़।

गले में दबाव के निशान, शरीर पर चोट, और टूटे हुए बयान… ये सब एक ऐसी कहानी कह रहे थे, जिसे मां छुपाने की नाकाम कोशिश कर रही (Guna Mother Son Murder Case)थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद जो सामने आया, उसने पुलिस को भी झकझोर दिया — अभ्युदय की गला घोंटकर हत्या की गई थी।

बेटा हर बात में टोकता था… कपड़ों पर, बिंदी पर… बहुत चुभता था उसकी बातें करना।”

मां अलका के बयान में यह कबूलनामा मिला — और यहीं से कहानी की असली गहराई खुलती (Guna Mother Son Murder Case)है। यह एक संघर्ष था — नए जमाने के बच्चे की सोच और पारंपरिक मां की भावनाओं के बीच, जिसमें एक पल के गुस्से ने एक जिंदगी छीन ली।