Guru Purnima पर चंद्रपुर के साईं मंदिर में भव्य आयोजन…! भक्तों के लिए विशेष आयोजन…यहां देखें आमंत्रण पत्र

Spread the love

चंद्रपुर/आशिष खरोले। Guru Purnima : साईं बाबा वार्ड, सिव्हिल लाईन्स स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को गुरुपौर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी मंदिर के पूजारी रामप्रसाद महाराज मसादे ने दी।

उन्होंने बताया कि श्री साईं भक्त मित्र मंडल व श्री साई पालखी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विविध आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की गई है। आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता अपेक्षित है।

दिनभर का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

  • सुबह 5:30 बजे – श्री साईं बाबा का मंगल स्नान व काकड़ आरती
  • सुबह 9:00 बजे – मूर्ति अभिषेक (भक्त ₹101/- की रसीद लेकर सहभागी हो सकते हैं)
  • सुबह 10:30 बजे – सजीव साई पालखी मिरवणूक (भजन-कीर्तन के साथ)
  • दोपहर 12:00 बजे – मध्यान्ह आरती व नैवेद्य
  • दोपहर 12:30 से 3:00 बजे तक – महाप्रसाद वितरण
  • शाम 7:00 बजे – धूप आरती
  • रात्रि 10:00 बजे – शेज आरती के साथ समापन

रामप्रसाद महाराज मसादे ने सभी साईं भक्तों से सपरिवार उपस्थित होकर गुरु भक्ति और साईं कृपा का लाभ उठाने की अपील की है। श्रद्धा और सबूरी के इस पर्व पर चंद्रपुर का यह आयोजन आस्था का प्रमुख केंद्र रहेगा।