Gym Director: Gym director stabbed 17 times…painful death on the spot…watch CCTV video of the brutal murderGym Director
Spread the love

नई दिल्ली, 24 जुलाई। Gym Director : दिल्ली के भजनपुरा इलाके में 10 जुलाई को सुमित चौधरी नाम के एक शख्स का कुछ लड़कों ने बेरहमी से मर्डर कर दिया था। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज  सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मामूली बहस के बाद हत्या कर दी गई। मृतक जिम चलाता था और उसका टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस था।

पुलिस के मुताबिक मृतक सुमित चौधरी का भी क्रिमिनल हिस्ट्री था। सुमित की हत्या का जो CCTV फुटेज आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने सुमित पर 17 से ज्यादा बार चाकू से वार कर किया। इसके बाद सुमित वहीं ढेर हो गया। फिर आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। 

डीएसपी नॉर्थ ईस्ट ने बताया कि 7 जुलाई की रात 11.30 बजे भजनपुरा के गमरी एक्सटेंशन गली नंबर 15 में सुमित चौधरी बैठा हुआ था। तीन-चार लड़कों से उसकी बहस हुई। उसके बाद अचानक से एक लड़के ने सुमित पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने एक के बाद एक चाकू से 17 वार किये। इस कारण युवक ने वहीं दम तोड़ दिया। 

सुमित के चेहरे, गले, छाती और पेट पर गहरे चाकू के जख्म (Gym Director) के निशान थे। उसे जेपीसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि सुमित पर हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज था। उस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से उसे बेल मिल गई थी। मृतक शादीशुदा था। उसका एक तीन साल के बेटा है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्या की घटना में शामिल आरोपियों की शिनाख्तकर पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

You missed