Spread the love

नई दिल्ली, 26 फरवरी। GYM Wali Bahu : लोगों को बहुएं हमेशा सुशील और सर्व गुणी संपन्न चाहिए। ऐसी लड़की जो घर और परिवार दोनों को संभाल ले। आमतौर पर लोगों की यहीं अपेक्षा होती है। लेकिन तब क्या होगा, जब घर में कोई बॉडी बिल्डर बहु बनकर आ जाए।

जाहिर सी बात है कि कोई भी उसके सामने अपना मुंह खोलने से पहले कई बार सोचेगा। हाल में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक घर में जिम वाली बहु दुल्हन बनकर आ गई।

बॉडी बिल्डर बनी दुल्हन

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बॉडी-बिल्डर लड़की 16 श्रृंगार किए साड़ी पहने दुल्हन के वेश-भूषा में खड़ी है। लड़की ने अच्छी-खासी बॉडी बना रखी (GYM Wali Bahu)है। बाइसेप्स और सोल्डर्स उसके ऐसे हैं कि अच्छे-अच्छे मर्द उसके सामने धाराशायी हो जाएंगे।

लड़की ने अपनी बॉडी भी पुरुषों की तुलना में काफी सुडौल बना रखी है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की की गहनों से लदी हुई है। उसकी बॉडी पर एक महिला तेल लगाकर उसकी मालिश कर रही है।

वीडियो देख यूजर्स ने कुछ इस तरह लिए मजे

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Zakhmi_shyar_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 7 लाख लोगों ने देखा और 4500 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया (GYM Wali Bahu)है। जहां एक यूजर को शाहीद कपूर की फिल्म चुप-चुप के याद आ गई। यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- ये शीतल है क्या?

फिल्म में शीतल वह बॉडी बिल्डर होता है जिससे राजपाल यादव नाम सुनते ही लड़ने को बेकरार हो जाता है। लेकिन बाद राजपाल यादव को बाद में पता चलता है कि शीतल किसी मर्द का नाम है। दूसरे ने लिखा- लगता है इस शादी में दूल्हे की ही बिदाई होगी। तीसरे ने लिखा- इस दुल्हन से तो ससुराल समेत पूरा गांव और शहर डरा हुआ है।   

You missed