Hajj-2025 : हज-2025 के लिए राज्य की 01 से 135 तक की हज प्रतीक्षा सूची कन्फर्म हुई – मोहम्मद असलम खान

Spread the love

रायपुर, 28 नवंबर। Hajj-2025 : छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 13 से प्राप्त सूचना अनुसार हज-2025 के लिए राज्य की सरल क्रमांक 01 से 135 तक की हज प्रतीक्षा सूची को कन्फर्म किया गया है।

प्रतिक्षा सूची से चयनित आवेदक, यात्रा की पहली एवं दूसरी किश्त की कुल राशि रु. 2,72,300/- प्रति हाजी, ONLINE/SBI/UBI में दिनांक 16/12/2024 तक जमा कर, जमा राशि की पेय स्लिप, मेडिकल सर्टिफिकेट, हज आवेदन फॉर्म मय सहपत्र, अंतिम तिथि 18/12/2024 तक कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, रायपुर में जमा करावे। पेय स्लिप एवं मेडिकल सर्टिफिकेट का प्रारूप हज कमेटी की वेब साइट पर उपलब्ध है।

उन्होने बताया कि, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 14 से प्राप्त सूचना अनुसार हज 2025 हेतु कुर्राह में चयनित हुए हज यात्रियों को सूचित किया जाता है कि, हज यात्रा की दूसरी किश्त राशि रु. 1,42,000/- प्रति हाजी के मान से पूर्व प्रक्रिया अनुसार, अंतिम दिनांक 16/12/2024 तक जमा कर, जमा राशि की पेय स्लीप कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर में जमा कराए। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।