नई दिल्ली, 15 मई| Hanuman Devotee Dog Video : सोशल मीडिया पर हर दिन लोग कुछ न कुछ रिकॉर्ड करके पोस्ट करते ही रहते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर एक से बढ़कर एक वीडियो देखते होंगे जो लोग पोस्ट करते हैं। आपको यह भी पता होगा कि उन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर लोगों को पसंद आ जाते हैं, वो वायरल हो जाते हैं।
आपने अब तक ऐसे न जानें कितने वीडियो और पोस्ट देखे होंगे। कभी-कभी जानवरों के भी कुछ वीडियो वायरल होते हैं। कुछ गुस्सा दिलाते हैं तो कुछ दिल जीत लेते हैं। अभी दिल जीतने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि घर के अंदर पालतू कुत्ता एक कोने में शांति से पड़ा हुआ है। शख्स अपने टीवी में अलग-अलग गाने बजा रहा (Hanuman Devotee Dog Video)है। पहले वो बॉलिवुड फिल्म का गाना बजाता है, कुत्ता कुछ भी रिएक्ट नहीं करता है।
इसके बाद वो कैलाश खेर का ‘Babbam Bam’ बताता है मगर कुत्ता कुछ भी रिएक्ट नहीं करता (Hanuman Devotee Dog Video)है। इसके बाद वो शख्स हनुमान चालीसा बजाता है और उसका धुन सुनते ही कुत्ता एक्टिव हो जाता है और रिएक्ट करने लगता है। इसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Shubhie_03 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘डोगेश भाई हनुमान जी का भक्त है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हां लग रहा (Hanuman Devotee Dog Video)है। दूसरे यूजर ने लिखा- डोगेश भाई भी हमारी तरह है। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं भी हनुमान जी का हूं।