पीलीभीत, 03 दिसम्बर|Harassment Of Girl : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सुनगढ़ी इलाके में छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो बनाने और उसके बाद ब्लैकमेलिंग से आहत एक किशोरी ने तेजाब पीकर खुदकुशी करने की कोशिश (Harassment Of Girl)की। मामले में पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
छेड़छाड़ का वीडियो बनाया, करने लगे ब्लैकमेल
सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने शनिवार को मीडिया को बताया कि पुलिस को शिकायत मिली कि एक नाबालिग लड़की से बीते दिनों छेड़छाड़ की गई और फिर घटना के दौरान का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी से आहत होकर उसने घर पर रखा तेजाब पीकर जान देने की कोशिश (Harassment Of Girl)की।
घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, इनमें से एक दूसरे समुदाय का है। पीड़िता को बरेली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर है।
लड़की की बहन ने पुलिस को दी जानकारी
कोतवाली सुनगढ़ी पुलिस ने बताया कि एक गांव की रहने वाली एक महिला ने शनिवार को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी साढ़े सत्रह वर्षीय छोटी बहन 23 नवंबर को कहीं जा रही थी, तभी रास्ते में कपड़े की दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने उसे रोक कर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ (Harassment Of Girl)की।
आरोपी के साथी ने इसका मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए नाबालिग को ब्लैकमेल करने लगे। उन्होंने लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता की हालत फिलहाल खतरे से बाहर
पुलिस के मुताबिक इससे आहत पीड़िता ने शुक्रवार देर शाम घर में रखा तेजाब (टॉयलेट क्लीनर) पी लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की एक टीम बरेली के अस्पताल भेजी गई है, किशोरी की हालत पुलिस ने खतरे से बाहर बताई है।