कोरबा, 07 फरवरी। Hasdeo Drowned in River : कोरबा में दर्री थानांतर्गत हसदेव नदी में डूबे तीन युवकों में से दो युवक की लाश बरामद हो चुकी है। लेकिन तीसरे का शव अब तक नहीं मिला है। सोमवार की दोपहर से तीनों लापता थे। जिनके कपड़े नदी किनारे पाए गए। तीनों की पानी में डूबने की आशांक पर एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
दो दिन तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सागर चौधरी और बजरंग प्रसाद की लाश तो मिल गई। लेकिन आशुतोष सोनकर का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। दोनों की लाश जलकुंभी में फंसी हुई पाई गई है। आशुतोष का शव भी नदी में कहीं फंसा होगा। टीम ने रेस्क्यू अभियान को रोक दिया है। शुक्रवार को एक बार फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।
![](https://i0.wp.com/ekjantakiawaaz.com/wp-content/uploads/2025/02/SD-1.jpg?resize=640%2C514&ssl=1)
दो की लाश बरामद
नगर सेना के जिला प्रभारी पीबी सिदार ने बताया कि घटना के सूचना मिलने के बाद कोरबा नगर सेवा की गोताखोरों की टीम और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई थी। जहां आज दो छात्रों का शव बरामद किया गया है। रात होने के कारण कल सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। तीनों पीजी कॉलेज के छात्र थे। तीनों जिगरी (Hasdeo Drowned in River) दोस्त थे। दो छात्र सीएसईबी कर्मी के पुत्र जो सीएसईबी कॉलोनी में रहते थे।