Hasdeo River: 3 students suspected of drowning in Hasdeo river...clothes and bike recovered from the bankHasdeo River
Spread the love

कोरबा, 04 फरवरी। Hasdeo River : कोरबा में कॉलेज में पढ़ाई करने वाले तीन छात्र की हसदेव नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनों के कपड़े और बाइक हसदेव नदी किनारे के पास से पुलिस ने बरामद किया है जहां सूचना के बाद नगर सेना के गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया गया है वही तलाश अभी जारी है।

बताया जा रहा है की 18 वर्षीय आशुतोष सोनिकर आईटीआई कॉलोनी निवासी,19 वर्षीय बजरंग प्रसाद सीएसईबी कॉलोनी निवासी और 26 वर्षीय सागर चौधरी सीएसईबी कॉलोनी तीनों दोस्त है। तीनों सोमवार की सुबह 11 बजे से लापता है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी में दी गई जहां रात भर काफी खोज भी किया गया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।

नदी किनारे तीनों युवकों के कपड़े, चप्पल और बाइक बरामद

मंगलवार की सुबह युवकों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस दर्री थाना अन्तर्गत बिंछराघाट हसदेव नदी किनारे पहुंची। जहां नदी किनारे तीनों युवकों के कपड़े, चप्पल और एक बाइक बरामद हुआ। जिसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि तीनों युवक हसदेव नदी में बह गए होंगे। पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल युवकों के परिजनों को जहां मौके पर पहुंचे परिजनों का रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों की माने तो नदी किनारे कपड़े और बाइक बरामद हुए हैं लेकिन किसके हैं यह उन्हें भी नहीं पता। परिजन मौके पर पहुंचे और कपड़ों के आधार पर पहचान करवाई की। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले नगर सेना के गोताखोर की टीम को मौके पर बुलाया और हसदेव नदी में युवकों की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल सका है। छात्र के परिजनों की माने तो तीनों युवक कब कैसे और किन परिस्थिति में यह पहुंचे हैं यह उन्हें भी नहीं पता है। बताया जा रहा है कि लापता होने की सूचना पर पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहुची।