Spread the love

नई दिल्ली, 26 फऱवरी। Hat Saved Life From Snake : सोशल मीडिया की दुनिया बहुत अतरंगी है। यहां कब क्या देखने को मिल जाए, कोई इसका अंदाजा नहीं लगा सकता है। हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो को पोस्ट करते रहते हैं और फिर उन्हीं वीडियो में से कुछ ऐसे निकल जाते हैं जो वायरल हो जाते हैं।

आमतौर पर सोशल मीडिया पर हंसाने वाले वीडियो ही नजर आते हैं। कुछ वीडियो में लोगों का गजब का दिमाग भी देखने को मिलता है मगर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो दिख जाते हैं जो पूरी तरह से हैरान कर देते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीड़ियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स कहीं पर बैठा हुआ है और आराम से फोन पर बात कर रहा है। उसकी आंखों पर चश्मा और सिर पर टोपी (Hat Saved Life From Snake)है। तभी ऊपर से एक सांप आता है और तेजी से उसके सिर पर हमला करता है मगर उसकी टोपी में उसके दांत फंस जाते हैं।

फिर वो शख्स को काटना छोड़िए, सांप अपने दांत को ही बाहर निकालने की कोशिश करती है। इसी कोशिश के दौरान बंदे की टोपी उसके सिर से हट जाती है और तब कहीं जाकर उसे सांप के हमले के बारे में पता चलता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

https://twitter.com/AMAZlNGNATURE/status/1893037159721930783

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया (Hat Saved Life From Snake)है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘वो टोपी के कारण बच गया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- टोपी पहनना अच्छा है। दूसरे यूजर ने लिखा- क्या ये आदमी ट्री हाउस में रहता है। तीसरे यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं किस्मत।