Hatyari Maa: A heart-wrenching incident...'Mother' was seen 'naked' with her lover...Son was given to death...The killer confessed how the mother was torturedHatyari Maa
Spread the love

नोएडा, 12 जुलाई। Hatyari Maa : एक संतान के लिए सबसे सुरक्षित आशियाना उसकी माँ का अंचल होती है। लेकिन वही मां अपने शोक को पूरा करने के लिए इस हद तक गिर जाती है कि उसे स्वीकार करना समाज के लिए नासूर बन जाता है।जी हां, ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला दिल्ली से सटे नोएडा से सामने आया है। यहां 8 साल के एक बच्चे की हत्या के आरोप में मां समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अनिल कुमार यादव ने बताया कि बादलपुर थाने में 5 जुलाई को कल्याण ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका 8 वर्षीय बेटा अंकित 2 जुलाई से लापता है। उन्होंने बताया कि लापता अंकित का शव 7 जुलाई को संभल जिले में सड़क किनारे मिला।

मृतक के चाचा से भी है अवैध संबंध

यादव के मुताबिक, पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें खुलासा हुआ कि पहले जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई। इससे भी जब मौत नहीं हुई तो उसे पानी में डुबोकर उसे मारा गया। DCP ने बताया कि संभल पुलिस की सूचना के आधार पर बादलपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि आज हत्या के आरोप में बच्चे की मां भूरी, चाचा मानक, भूरी के प्रेमी ओमपाल तथा भूरी की भतीजी के ससुर अमर सिंह को गिरफ्तार किया गया। यादव के अनुसार, महिला ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि ओमपाल से उसके अवैध संबंध थे और बच्चे ने उसे आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। उन्होंने बताया कि बच्चा जब अपने गांव गया तो उसने अपने चाचा मानक को पूरी घटना बताई, लेकिन मानक के भी भूरी से कथित अवैध संबंध थे।

पहले जहर खिलाया फिर पानी में डुबोकर मार डाला

उन्होंने बताया कि मानक ने अपनी भाभी को पूरी बात बताई। इसके बाद वह संभल गई और बच्चे को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत नहीं हुई, फिर उसने बच्चे को पानी में डुबोकर मार डाला और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। यादव ने बताया कि पुलिस ने चारों को गिरफ्तार (Hatyari Maa) कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।