नई दिल्ली, 10 जुलाई। Havoc of Rain : दिल्ली में पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हो हुई है। बारिश ने पिछले 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सड़कें सड़कें कम नदियां ज्यादा लग रही हैं। गाडियां डूब चुकी हैं। घरों में पानी घुस चुका है। पानी केवल आम लोगों के घरों में नहीं बल्कि सांसद, विधायक और मंत्रियों के घरों में भी पहुंच चुका है।
MCD की खुल गई पोल
कई जगहों पर तो जलस्तर घुटनों तक हो चुका है। बारिश से पहले दिल्ली सरकार और MCD ने कहा था कि इस बार दिल्ली बारिश से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन मानसून के आते ही पोल खुल गई। मथुरा रोड स्थित दिल्ली सरकार में लोक निर्माण मंत्री आतिशी के सरकारी आवास से पंप लगाकर पानी निकाला गया।
9 जुलाई को दर्ज हुई 153 एमएम बारिश
रविवार को भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि राजधानी में रविवार 9 जुलाई को सुबह आठ बजे तक 153 एमएम बारिश दर्ज हुई। इससे पहले 25 जुलाई 1982 को 169.9 एमएम बारिश की गई थी। ऐसे में 41 साल बाद दिल्ली में इतनी ज्यादा बारिश हुई है। वहीं पिछले 33 घंटे में 258.8 एमएम से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं IMD ने सोमवार 10 जुलाई के लिए भी दिल्ली में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, शाम साढ़े पांच बजे तक लोधी रोड इलाके में सबसे ज्यादा 116.1 एमएम बारिश दर्ज हुई। वहीं सफदरजंग इलाके में 106 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बारिश का आनंद लेते हुए बच्चे
बारिश की वजह से जहां तमाम लोग परेशान हैं तो बच्चे सड़क पर जमा पानी में खेलते हुए पूरी दिल्ली में नजर आ रहे हैं। वे जमा हुए पानी में जमकर मजे ले रहे हैं। वहीं कई इलाकों में तो दीवारें तक गिर गईं। हालात को बिगड़ता हुआ देख मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को कहा कि वे प्रभावित इलाकों में जाकर स्थिति का मुआयना करें और हालत सुधारें। जिसके बाद PWD मंत्री आतिशी सुबह से ही सड़कों पर नजर आ रही थीं।
हालातों का जायजा लेने के लिए निकली PWD मंत्री
जहां एकतरफ आतिशी सड़कों पर उतरकर दिल्ली की बिगड़ी हुई हालत को देख रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ उनके सरकारी आवास में बारिश का पानी प्रवेश कर चुका था। आज दिल्ली में इतनी भयानक बारिश हुई कि VIP इलाकों की भी पोल खुल गई। देश का सबसे VIP इलाका माना जाने वाला लुटियंस के कई बंगलों में पानी घुसने की खबर दिनभर आती रहीं।
बारिश के चलते मथुरा रोड के बड़े हिस्से में जलभराव की समस्या हुई। रोड के किनारे स्थित सरकारी आवासों में जलभराव हुआ। हालांकि, बारिश धीमी पड़ने पर अलग से पंप लगाए गए, जिसके बाद पानी निकाला जा सका। लोक निर्माण मंत्री आतिशी के आवास में जलभराव होने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों ने भी मंत्री के आवास पर जलभराव की फोटो ट्वीट करते हुए सवाल (Havoc of Rain) उठाए।