Havoc of Speed: Speed ​​trampled 9 cattle… Painful death… Villagers called a meetingHavoc of Speed
Spread the love

कोरबा, 07 सितंबर। Havoc of Speed : जिले में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मवेशियों को रौंद दिया। हादसे में करीब 9 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों ने जब खून से सनी सड़क और मवेशियों के बिछी लाश का मंजर देखा तो वे आग बबूला हो गए। घटनास्थल से मवेशियों के शवों को उठाकर ग्रामीण सड़क के किनारे कर रहे हैं। यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकी तरदा मुख्य मार्ग में देर रात एक अज्ञात तेज रफ्तार भारी वाहन ने मवेशियों को रौंद दिया। इस हादसे में करीब 9 मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों की मौत के बाद मवेशी मालिक और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने फौरन गांव में बैठक बुलाई। बैठक कर तेज रफ्तार भारी वाहनों पर लगाम लगाने और चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। साथ ही मवेशियों की मौत को लेकर उरगा थाना पुलिस को ज्ञापन देंगे।

You missed