A shocking incident from HC school...! Principal shocked by surprise checking of students' bags...condoms, punches and knives found...watch the video hereHC
Spread the love

नासिक, 09 अप्रैल। HC : महाराष्ट्र के नासिक जिले से महज 40 किलोमीटर दूर घोटी इलाके के जनता विद्यालय और हायर सेकेंडरी स्कूल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों के स्कूल बैग की अचानक जांच की तो बैग से ऐसी चीजें मिलीं कि हर कोई चौंक गया।

प्रिंसिपल को बच्चों के बैग से चाकू, फाइटर्स, कुछ तरह की ड्रग्स और कंडोम जैसी आपत्तिजनक चीजें मिलीं। इस घटना ने स्कूल प्रशासन, शिक्षा विभाग और अभिभावकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यह स्कूल मराठा विद्या प्रसारक समाज द्वारा संचालित किया जाता है, जो एक प्रसिद्ध संस्था मानी जाती है।

बच्चों के स्कूल बैग में मिले चाकू और कंडोम

घटना के बाद प्रिंसिपल ने सभी बच्चों के माता-पिता को स्कूल बुलाया और उन्हें उनके बच्चों की हरकतों की जानकारी दी। साथ ही प्रिंसिपल ने माता-पिता को सख्त निर्देश दिए कि वो अपने बच्चों की स्कूल के बाद की गतिविधियों पर नजर रखें। इतना ही नहीं, कुछ स्टूडेंट्स के लंबे बाल और स्टाइलिश हेयरस्टाइल देखकर प्रिंसिपल ने स्कूल में ही नाई को बुलाया और उन छात्रों के बाल कटवा दिए। इस घटना के बाद इलाके में शिक्षा से जुड़े लोगों और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग बच्चों की बिगड़ती आदतों और स्कूल में बढ़ती अनुशासनहीनता को लेकर चिंता जता रहे हैं।

इन कक्षा के बच्चों के बैग से मिली चीजें

स्कूल ने बताया कि सभी सामान 8 से 10 कक्षा तक के विद्यार्थियों के बैग से मिला है, तलाशी के दौरान कुछ छात्रों के बैग में किताबों और पेन-पेन्सिल के बजाय कंडोम के पैकेट्स, धारधार चाकू, मारपीट के दौरान इस्तमाल होने वाली चीजें, साइकिल की चेन और नशीले पदार्थ मिले हैं। जिन छात्रों के बैग से ये सामान मिला है उनके अभिभावकों से स्कूल प्रशासन ने संपर्क कर पूरे घटना की जानकारी दी है।

आगे स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिभावकों को कहा गया है, अब वो भी अपने बच्चों के बैग की चेकिंग करते रहें ताकि बच्चों को गलत राह पर जाने से बचाया जा सके। वहीं, इस घटना के बाद अब स्कूल प्रशासन ने तय किया है कि, अब स्कूल में हर दो दिन में सभी विद्यार्थियों के बैग की तलाशी ली जाएगी।