Kuldeep Sahu, accused of murdering Head Constable's wife and daughter, arrestedHead Constable
Spread the love

सूरजपुर, 15 अक्टूबर। Head Constable : सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्‍नी और बेटी के हत्‍या के आरोपी कुलदीप साहू को छत्तीसगढ़ की ही बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद वह गढ़वा (झारखंड) भाग गया था। वहां से बस से अंबिकापुर जा रहा था। तभी पुलिस ने बलरामपुर में उसे पकड़ लिया।

सूत्रों के अनुसार पुलिस कुलदीप के मोबाइल के जरिये उसका लोकेशन ट्रेस कर रही थी। तभी उसका लोकेशन गढ़वा बस स्‍टैंड में मिली। कुलदीप वहां से अंबिकापुर जाने वाली बस में सवार हुआ था। जैसे ही बस बलरामपुर पहुंची, पुलिस ने उसे घेर लिया। बलरामपुर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। अब उसे सूरजपुर लाने की तैयारी चल रही है।

बता दें कि, सरगुजा संभाग में लगातार अपराधियों के द्वारा संगीन जुर्म किए जा रहे हैं। इससे अब पुलिसवालों के अपने परिवार सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला सूरजपुर जिले से सामने आया है। यहां हुई दिल दहला देने वाली घटना में आरोपी ने एक हेड कॉन्स्टेबल की बीवी और बच्ची को मारकर घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। भयावह घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी की दुकान को आग के हवाले कर दिया।

अपराधी ने एक कॉन्स्टेबल पर खौलता तेल भी फेंका। फिर हमला कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। इधर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है। उसकी तलाश में प्रशासन के द्वारा कई इलाकों में लगातार छापामार कार्रवाई (Head Constable) की जा रही है।

You missed