Head Master: Villagers warned the collector to lock the school if the head master is not removed.Head Master
Spread the love

CG NEWS : शासकीय प्राथमिक शाला पिपरौद में पदस्थ प्रधान पाठक (Head Master) को शाला से हटाने की मांग को लेकर शाला प्रबंधन समिति व ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड का है।

कलेक्टर के पास पहुंचे सरपंच निरेन्द्र कुमार निर्मलकर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रहास साहू, मंगलराम, सिलकेश, कृष्ण कुमार ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि शासकीय प्राथमिक शाल पिपरौद में पदस्थ प्रधान पाठक (Head Master) शाला में पिछले 2 साल से पदस्थ हैं, लेकिन एक दिन भी छात्र-छात्राओं को अध्यापन कार्य नहीं कराए हैं। साथ ही वे शाला नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते हैं। इस स्कूल में 1ली से 5वीं तक की कक्षा संचालित हैं, जिसमें बच्चों की कुल दर्ज संख्या 22 है।

पूर्व में प्रधानपाठक की शिकायत मगरलोड बीईओ से भी की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शाला विकास समिति व ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर प्रधान पाठक को शाला से नहीं हटाने पर अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने तथा 2 दिसंबर को स्कूल में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में उर्मिला बाई, सुरेश कुमार, देवलाल, डोमार, नंदुराम, उत्तम कुमार, ईश्वर लाल, संजय कुमार, अजय कांतलाल, दुलेश्वरी बाई, बिसनलाल, पदमनसिंह, रमेशर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।