CG Health Services: Big news…! Health services affected… From today the employees will start a great movementCG Health Services
Spread the love

रायपुर, 3 जुलाई। CG Health Services : प्रदेशभर के स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चिकालीन कल से हड़ताल पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करने जा रहे हैं। इस अनिश्चिकालीन हड़ताल से कई स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।

रेडिएशन भत्ता जो की 30 साल से 50 रुपए है जिसे मूल वेतन का 10% किया जाय।
– पदो की संख्या में वृद्धि
– रेडिएशन अवकाश
– पद नाम परिवर्तन
– पदोन्नति क्रम 2800 से 4200 किया जाय
– चार स्तरीय वेतनमान

इसके साथ इनसे जुड़े अलग-अलग प्रकोष्ठों की भी 24 सूत्रीय मांगें हैं जिन्हे लेकर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। कई बार एक दिवसीय, तीन दिवसीय, सांकेतिक हड़ताल किए पर खाली आश्वाशन देते गए मांग पूरा नहीं हुआ तो मजबूरी में 3  जुलाई 2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने पर मजबूर हो गए हैं।

अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने पर मजबूर हो गए

कई बार एक दिवसीय, तीन दिवसीय, सांकेतिक हड़ताल किए पर खाली आश्वाशन देते गए मांग पूरा नहीं हुआ तो मजबूरी में 3 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने (Health Services) पर मजबूर हो गए हैं।