Heart attack: 8th class student fainted and fell from the bench in class, died of heart attackHeart attack
Spread the love

सूरत, 02 अक्टूबर। Heart attack : गुजरात के सूरत में एक 13 साल की स्कूली छात्रा की क्लासरूम में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, छात्रा अचानक से नीचे गिर गई और दिल का दौरा पड़ने से उसकी जान चली गई। छात्रा की पहचान रिद्धि मेवाड़ा के रूप में हुई है। वो गोडादरा इलाके के गीतांजलि स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ती थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्लास में सुबह साढ़े 11 बजे के करीब छात्रा अचानक से बेहोश हो गई। आनन-फानन में स्कूल वालों उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। छात्रा के अभिभावकों ने बताया कि वो सुबह नाश्ता कर के स्कूल गई थी।

स्कूल में उसने लंच भी किया। उन्होंने बताया कि उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। छात्रा का परिवार राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि छात्रा का पोस्टमार्टम किया गया है। शव को परिवारजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही वजह पता चल सकेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में 20 सितंबर से अब तक 7 युवाओं की मौत हो गई है। बीते दिनों गरबा डांस करते समय एक 19 साल के युवक की मौत हो गई थी। वहीं 24 सितंबर को भी जूनागढ़ में एक युवक की गरबा खेलने के दौरान मौत हो गई। कई जानकार इसे कोविड-19 संक्रमण का असर मान रहे हैं।