Heart Attack Death: While playing cricket, as soon as he ran to pick up the ball, he fell on the ground and died... Listen what the doctor said?Heart Attack Death
Spread the love

बिजनौर, 11 मार्च। Heart Attack Death : हाल के दिनों में हंसते-खेलते, नाचते-गाते लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबरें काफी बढ़ गई हैं। अब ऐसा ही एक मामला यूपी के बिजनौर से आया है, जहां क्रिकेट खेलते समय एक युवक को हार्ट अटैक आ गया। वह जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अचानक हुई इस मौत से युवक के साथ क्रिकेट खेल रहे दूसरे खिलाड़ी भी हैरान हैं।

अस्पताल में तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि युवक क्रिकेट खेलने के दौरान जैसे ही बॉल उठाने के लिए दौड़ा, जमीन पर गिर पड़ा। अस्पताल पास में ही था, जहां तत्काल उसे ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक एक निजी अस्पताल का कर्मचारी था। 

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम गौरव शर्मा है। वह बिजनौर के मोहल्ला सोत्यान के रहने वाला था और एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। 10 मार्च (रविवार) की दोपहर को गौरव अपने साथियों संग अस्पताल के बगल स्थित एक कॉलेज के मैदान पर क्रिकेट खेल रहा था। सबकुछ ठीक चल रहा था। सभी हंस-खेल रहे थे. तभी दौड़ते-दौड़ते गौरव जमीन पर गिर पड़ा। उठाने पर भी नहीं उठ सका।

गौरव की ऐसी हालत देख साथी खिलाड़ी सहम गए। वे फौरन गौरव को लेकर अस्पताल भागे। जहां इलाज करने वाले डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को दी गई, वहां कोहराम मच गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने क्या बताया? 

गौरव शर्मा के साथ क्रिकेट खेल रहे साथियों ने बताया कि जब वो बॉल उठाने के लिए भागा तो अचानक से जमीन पर गिर पड़ा। शायद हार्ट अटैक आया था। दौड़ते-दौड़ते मैदान में एकदम से गिर गया था। तुरंत अन्य खिलाड़ी उसे मात्र 20 मीटर दूर स्थित अस्पताल में लेकर गए। जहां उसका इलाज शुरू किया गया लेकिन जांच के दौरान ही उसे दूसरी बार फिर से हार्ट अटैक आ गया। जिससे गौरव की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद से गौरव शर्मा के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उधर, इलाज करने वाले हॉस्पिटल के मीडिया प्रवक्ता (Heart Attack Death) हितेश कुमार शर्मा ने बताया की गौरव शर्मा को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां उनका ईसीजी चल रहा था तभी उनको अचानक दूसरा अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।